गुमला पुलिस नें बकरी गाड़ी लुटने पहुंचे 13 नक्सली को धरदमोंचा, लुट की बकरी को बचेकर
हथियार खरीदने की हो रही थी तैयारी…..
रांची ब्यूरो न्यूज – गुमला जिले के रायडीह पुलिस को पीएलएफआई नक्सली संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. रायडीह पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर अर्जुन यादव समेत 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन उग्रवादियों के पास से एक पिस्तौल, मोबाइल, सात स्मार्ट फोन, दो सेट उग्रवादी कपड़े, लूट की गाड़ी, लूट की 83 खस्सी व बकरी शामिल हैं. गिरफ्तार उग्रवादी गुमला के अलावा रांची, हजारीबाग, रामगढ़ व लोहरदगा जिले के हैं. पुलिस के अनुसार अर्जुन यादव की मंशा लूट की बकरी व गाड़ी को बेचकर उससे हथियार खरीदना था. जिससे वह संगठन को मजबूत कर सके. प्रेस कांफ्रेंस कर प्रशिक्षु एसपी शुभांशु जैन ने मामले की पुष्टी की ।
प्रंस कांफ्रेस में बताया की गुरुवार की देर रात को एरिया कमांडर अर्जुन यादव के नेतृत्व में सभी उग्रवादियों ने रायडीह प्रखंड के गोविंदपुर गांव में लूटपाट की थी. पिकअप गाड़ी समेत 83 खस्सी व बकरी को लूटकर उग्रवादी भाग रहे थे. बकरी के मालिक व गाड़ी चालक को भी उग्रवादियों ने पीटा था, लेकिन भागते समय सभी उग्रवादियों को रायडीह थाना की पुलिस ने चेकनाका के समीप जांच के दौरान पकड़ लिया. पूछताछ के बाद सभी पीएलएफआई के उग्रवादी निकले.