Spread the love

सड़क हादसों को रोकने तथा उसका विवरण जुटाने के लिये

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस से सम्बंधित दिया गया

प्रशिक्षण…

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता) जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने तथा उसका विवरण जुटाने के लिये एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आइआरएडी) एप तैयार किया गया है। इसके जरिए पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी सड़क दुर्घटनाओं का विवरण मोबाइल के माध्यम से एप पर अपलोड करेंगे। इससे सड़क हादसों के आंकड़े जुटाने में सत्यता की पुष्टि हो सकेगी।
ऐप्स पर कैसे काम होगा, इसके लिये पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मी को NIC साहिबगंज के द्वारा प्रशिक्षन भी दिया गया।*

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज में दुर्घटना कहां पर तथा किन कारणों से हुई है, इसकी जानकारी एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना (आइआरएडी) एप पर पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी अपलोड करेंगे। इसके बाद एप के माध्यम से महज एक क्लिक से ही दुर्घटनाओं के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। एप पर पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सड़क पर होने वाले छोटे-छोटे हादसों का विवरण भी अपलोड किया जाएगा।

इस एप में पुलिसकर्मी स्वास्थ्य कर्मी सड़क दुर्घटना से जुड़े करीब 29 बिंदुओं का ब्योरा अपलोड करेंगे। इसके लिए आज सिविल सर्जन कार्यालय में iRAD Portal से संबंधित ट्रेनिंग दिया गया जिसमें सीएस रामदेव पासवान मनोज कुमार iRAD ट्रेनर, डीडीएम डीपीएम ,बीपीएम एवं सभी सीएससी के ऑपरेटर उपस्थित थे।

Advertisements

You missed