Spread the love

रामनवमी जुलूस पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर,डीजे पर रहेगा प्रतिबंध…

चांडिल:कल्याण पात्रा

Advertisements

चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे आगामी रामनवमी,ईद और सरहूल पर्व शांति पूर्ण मनाने की बात कही गयी।

वही बैठक में समाजसेवी सैकड़ो के संख्या में शामिल हुये। बैठक मे श्रीमती शुभ्रा रानी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 का आचार संहिता लागू है इस स्थिति में किसी प्रकार के राजनीति दल का जुलूस में समावेश निषेध रहेगा।

सभी कार्यक्रम का विडियो ग्राफि विभाग के द्वारा किया जाएगा। डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। वही बताया गया कि 17 लाईसेंसी और 9 गैर लाईसेंसी आखाड़ा अनुमण्डल में है। अनुमण्डल पदाधिकारी ने बिजली विभाग और पेयजल विभाग को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली कटा हुआ रहेगा और पेयजल विभाग के द्वारा जल की उपलब्धता किया जाना है।

कार्यक्रम में डीएसपी सुनिल कुमार राजवाड़,चारो प्रखण्ड के प्रखण्ड पदाधिकारी,अंचला अधिकारी,थाना प्रभारी उपस्थित थे।

 

Advertisements

You missed