Spread the love

बालू माफिया कोल्ड स्टोरेज निर्माण को लेकर कर रहे बालू का अबैध कारोबार,नहीं मिली है स्वर्गरेखा नदी से बालू उठाव की अनुमति, निर्माणाधीन परिसर में ठप्प कर किया जा रहा है अवैध बालू का अबैध खेल…..

चाण्डिल ( विधुत महतो) ईचागढ़ प्रखंड के सोडो ग्राम में बन रहे कोल्ड स्टोरेज जो निर्माण कार्य हो रहा है उसमें स्वर्णरेखा नदी का बालू का उपयोग किया जा रहा है।स्वर्णरेखा नदी से अबैध रूप से बालू का खनन कर सीधी कोल्ड स्टोरेज में लाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोई बालू माफिया इस बालू का अबैध कारोबार में लगे हुए है जो दिन रात बालू 50 से अधिक ट्रेक्टर से उठाव कर निर्माणाधीन परिसर में ठप्पा किया जा रहा ।फिर हाईवा और ट्रेक्टर से सप्लाई कर मोटी रकम कमा रहे है।

यहाँ सवाल ये है क्या कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए बिना किसी के अनुमति का सीधी नदी से बालू का उठाव किया जा सकता है ?
अगर उठाने का अनुमति इन ट्रेक्टर वालो को मिला है तो इन्हें कौन अनुमति दिया है।आखिर किसके संरक्षण में स्वर्णरेखा नदी से बालू उठाकर कोल्ड स्टोरेज निर्माण कार्य में ठप्प कर सफ्लाई किया जा रहा है इन पुरे मामले की जांच होनी चाहिए । ताकी बालू माफिया के अवैध कारोबार के जरीये क्षेत्र फैल रहे आपराधिक गतिविधियों पर लागाम लगाया जा सकता है ।

Advertisements

You missed