Spread the love

भदानीनगर में असंतुलित हाईवा घर की चाहरदिवारी तोड़ी, चार लोगो का आई चोटें, हाईवा हटाने पहुंचे पुलिस का ग्रामीणों ने किया विरोध,मुआवजा की हुई मांग…

भुरकुंडा/ रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी थाना क्षेत्र के महुआटोला में विगत देर रात्रिकालीन कोयला लदा हाईवा असंतुलित होकर घर की चाहरदिवारी में टक्कर मार दिया गया। जिसके कारण घर में सो रहे चार लोगो को हल्की-फुल्की चोर्टे आइं। वहीं घर के पास खडा तीन पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवा हटाने पहुंचे पुलिस का ग्रामीण ने जमकर विरोध किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों औंर हाईवा मालिक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई।

सकारात्मक आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। जानकारी के अनुसार विगत देर रात्रिकालीन करीब 12 बजे भदानीनगर से बरकाकाना की ओर कोयला लेकर जा रहा हाईवा नंबर जेएच 02 एएफ 2133 महुआटोला के पास असंतुलित होकर राॅंग साईड के मकान के चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया। ओर घर में घुस गया। चाहरदिवारी का दिवार आंगन और घर में सो रहे देवंती देवी, अमन करमाली, विराट और रौनक के उपर गिर गया। जिसमें देवंती देवी के पैर और कंधा में चोटे आई। वहीं अन्य लोगो को हल्की चोट लगी है।

जबकि आंगन में खडा मन्नु करमाली का आॅटो जेएच 02 एटी 0265 पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवा ने पास के आकाश करमाली, अजय करमाली और नरेश करमाली के घर भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय ग्रमीणों और हाईवा मालिक के बीच साकारात्मक वार्ता हुई। जिसमे हाईवा मालिक ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की बात कही। जिसके बाद मामला शांत हो गया।

Advertisements

You missed