कटंगा शिविर में 1206 मामलों में 651 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन।
राजनगर(रिपोर्ट – रविकांत गोप) : – प्रखंड क्षेत्र के कटंगा पंचायत अंतर्गत उलीडीह फुटबॉल मैदान में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्र,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में विभिन्न विभागों के 21 स्टॉल लगाए गए थे. स्टॉल में सबसे अधिक अबुआ आवास पर भीड़ देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि गांव के लोग योजना का लाभ लेने, जिला मुख्यालय तक आने में असमर्थ हैं.ऐसे में सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है और योजनाओं का लाभ दिला रही है.
शिविर में कुल 1206 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 651 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
वहीं उधोग विभाग 3, विधुत विभाग 5, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 6, शिक्षा विभाग 41, ग्रामीण विकास विभाग (आवास) 410, राजस्व 19, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 01, ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) 95, श्रम विभाग 10, समाजिक सुरक्षा विभाग 60, कृषि 14, ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) 50, पशुपालन 12,बाल विकास परियोजना विभाग 26, आधार 10, स्वास्थ्य विभाग 05, जन्म मृत्यु 01 आवेदन प्राप्त किए.
*कटंगा शिविर में 1206 मामलों में 651 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन।*
*राजनगर :* प्रखंड क्षेत्र के कटंगा पंचायत अंतर्गत उलीडीह फुटबॉल मैदान में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनु कुमार मिश्र,प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी हरिश चन्द्र मुंडा, प्रखंड उपप्रमुख श्रीमती सुमना देवी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में विभिन्न विभागों के 21 स्टॉल लगाए गए थे. स्टॉल में सबसे अधिक अबुआ आवास पर भीड़ देखने को मिला।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि गांव के लोग योजना का लाभ लेने, जिला मुख्यालय तक आने में असमर्थ हैं.ऐसे में सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है और योजनाओं का लाभ दिला रही है.
शिविर में कुल 1206 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 651 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
वहीं उधोग विभाग 3, विधुत विभाग 5, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 6, शिक्षा विभाग 41, ग्रामीण विकास विभाग (आवास) 410, राजस्व 19, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना 01, ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा) 95, श्रम विभाग 10, समाजिक सुरक्षा विभाग 60, कृषि 14, ग्रामीण विकास विभाग (जेएसएलपीएस) 50, पशुपालन 12,बाल विकास परियोजना विभाग 26, आधार 10, स्वास्थ्य विभाग 05, जन्म मृत्यु 01 आवेदन प्राप्त किए.