Spread the love

विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ किया…

खरसावां: खेलकूद एवं युवाकला निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला. खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सह विधायक विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिले का खेलकूद एवं कला के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रहा है। उन्होंने कहा की झारखंड सरकार ने खेलकूद को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए सहाय खेल योजना, पोटो हो खेल विकास योजनाए मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल जैसी कई योजनाओं चला रखी हैं। सरकार सर्वांगीण विकास के अपने परम लक्ष्य को लेकर झारखंड को विकास के मार्ग पर ले जाने के लिए प्रयासरत है।

Advertisements

 
खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में आज पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है एवम मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता भी इसकी एक कड़ी है। इस प्रतियोगिता में सरायकेला खरसावां जिले का गौरवमई इतिहास रहा है, उन्होंने खिलाड़ियों से अपने स्वर्णिम इतिहास को कायम रखने की अपील की।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी फुटबॉल खेलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने लक्ष्य के की प्राप्ति हेतु मेहनत करने की अपील की। समारोह को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रखंड के प्रमुख मनिंदर जामुदाए खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अजय सामड, डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकंदर महतो, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, भोवेश मिश्रा, बलराम महतो, संजय सुंडी, विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित जिले के सभी प्रखंडों की टीम उपस्थित थी। कल मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत जिले के 9 प्रखंडों की महिला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Advertisements

You missed