Advertisements
Spread the love

बढ़ते शीतलहर/ठण्ड को देखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्र में अलाव तथा आश्रय गृह, बेघरों, राहगीरों के बीच बांटे जा रहे हैं कंबल; उपायुक्त ने की बढ़ते ठंड से सुरक्षित रहने की अपील…

सरायकेला-संजय मिश्रा ।

बढ़ते शीतलहर/ठण्ड को देखते हुए जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के नगर निकाय तथा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मुख्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर आश्रय गृह, बेघरों, रिक्शावालों, फुटपाथ पर सो रहे लोग व अन्य जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बढ़ते ठंढ को देखते हुए समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए आवश्यक सावधानीय बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जब तक बाहर जाना अति आवश्यक नहीं हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें। विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे सुबह का समय एवं देर शाम के बाद घरों में ही रहें, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है। उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें। यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ों को पहन कर ही निकलें तथा अपने सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बंद कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें। हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…