Spread the love

पीडीजे की अध्यक्षता में जागरूकता पूर्वक मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…

सरायकेला : संजय मिश्रा
। झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 6:00 बजे व्यवहार न्यायालय सरायकेला में सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायालय कर्मी और पारालीगल वालंटियर द्वारा योग का अभ्यास किया गया। योग ट्रेनर की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में नियमित रूप से योगासन करने की सलाह दी गई। जिससे लोगों की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है और वे कई बीमारियों से बच सकते हैं।

Advertisements
Advertisements

योग से होने वाले अन्य फायदों के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चौधरी अहसान मोइज़, डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज़, JMFC श्रीमती अनामिका किस्कु, SDJM आशीष अग्रवाल आदि शामिल रहे। वहीं अनुमंडलीय न्यायालय चांडिल में हुए योग दिवस के कार्यक्रम में एसएन सिन्हा ADJ, ACJM चांडिल DR रवि प्रकाश तिवारी, SDJM अमित खन्ना, न्यायालय कर्मी आदि ने एक साथ योग का अभ्यास किया।

Advertisements

You missed