जमशेदपुर में 15 अगस्त और मुहर्रम को लेकर बैठक, जिला प्रशासन की तैयारी शुरू, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम…
(जमशेदपुर, योगेश पाण्डे )- जमशेदपुर, 15 अगस्त और मुहर्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है, मंगलवार को जिला समाहरणालय में उपायुक्त की मेजबानी में एक बैठक रखी गई । जिसमे एस एसपी सहित तमाम पुलिस प्रशासन अर्धसैनिक बलों और कारपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर झंडोत्तोलन कहां-कहां होना है इसे लेकर चर्चा कई गई। खासकर सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाये जाने चाहिए हैं, इसे लेकर विस्तार से चर्चा की। पुलिस अधिकारियों को इसे लेकर खास दिशा-निर्देश दिए गये। एसएसपी प्रभास कुमार ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है । पूरे जिले में झंडोत्तोलन के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं वही मुहर्रम को लेकर पूरे शहर में 200 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा 45 ड्रोन कैमरे शहर की पहरेदारी की जाएगी। इसके साथ ही , उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों में दो-दो वीडियोग्राफरों की तैनाती की जा रही है. ताकि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी और डीजे पर पाबंदी लगाने की बात कही । उन्होंने मुहर्रम अखाड़ा समितियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का भी अपील किया ।