अतिक्रमण के खिलाफ उठी आवाज, सरकारी जमीन को मुक्त कराने की मांग, कांग्रेस नेता ज्योतिष कुमार यादव ने थाना प्रभारी को सौंपा शिकायत पत्र
(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)– जमशेदपुर में अतिक्रमण के खिलाफ एकबार फिर आवाज उठी है । बिरसानगर थाना क्षेत्र के (बारीडीह-टेल्को) में आस्था ट्विन सिटी प्रबंधन की ओर से तत्कालीन राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के मद से निर्मित सड़क का अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया हैं। इतना ही नहीं सड़क के शिलान्यास पट को तोड़कर गायब कर दिया गया हैं। इस मसले को लेकर गुरूवार को युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष कुमार यादव ने बिरसानगर थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र सौंप और जांच कर सड़क कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की । दरअसल, इसेृ लेकर ही ज्योतिष कुमार यादव के नेतृत्व में विगत 10 अगस्त को कांग्रेसियों के द्धारा आस्था ट्विन सिटी गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया था।
