जमशेदपुर में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की सभा, पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सागू समर जी की 87 जयंती मनाई गई…
(जमशेदपुर, योगेश पाण्डे)- जमशेदपुर हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष गुमिया सुंडी की अगुवाई में सभा का आयोजन किया गया। जिसमे आदिवासी हो समाज महासभा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सागु समड जी की 87 वी जयंती मनाई गई । यह जयंती हो समाज गोलमुरी क्लब भवन में धूमधाम से मनाई गई. स्वर्गीय सा गुस्सा मर्जी अपने जीवन में कई उपलब्धियों से सम्मानित हुए वे असुरा हाई स्कूल में अपने प्रधानाध्यापक की सेवा दी. इसके साथ ही समाज और समाज के लोगों के उत्थान हेतु, उन्होंने अपना पूरा जीवन का बलिदान दे दिया. आज सागू समड़ जी की ही विचारधारा और सोच थी जिसके बदौलत आदिवासी हो समाज महासभा का रजिस्ट्रेशन वर्ष 1984 -85 में हुई.
