Spread the love

नरेंद्र मोदी विचार मंच के तत्वावधान में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन…

नरेंद्र मोदी विचार मंच जमशेदपुर महानगर द्वारा  निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन सोनारी स्थित वीर मंच अखाड़ा में आयोजित किया गया। कैम्प के उद्घाटन में मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिनोद राणा, प्रदेश संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, वीर मंच अखाड़ा के सचिव दीपक यादव और जिला महामंत्री नितीश राय जी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्ड के आयोजन का उद्घाटन किया।
समाचार लिखें जाने तक कुल 120 लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका था। ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के करोड़ो गरीब और वंचित लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं की पहुंच प्रदान करने हेतु जन आयोग्य योजना कि शुरुआत किया हैं।
आयुष्मान राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का अहम हिस्सा है जिसके द्वारा गरीब और वंचित लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं का निःशुल्क लाभ प्रदान किया जाता है। इसके माध्यम से, लाभार्थियों को अस्पतालीय खर्च, निदान और अन्य चिकित्सा सेवाओं के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।

Advertisements
Advertisements

मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री बिनोद राणा ने कहा कि, ” माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के विचार से प्रेरित होकर नरेंद्र मोदी विचार मंच जमशेदपुर महानगर के द्वारा यह कैम्प आयोजित किया गया है। आज का यह कैम्प बहुत ही सफल रहा हमलोगों के सार्थक प्रयास से कुल 120 लोगों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया हैं, मंच आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन जल्द करेगी। कैम्प के सफल आयोजन के लिए मंच के सभी कार्यकर्ताओ को बधाई।”
मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष ममता साहू, समाजसेवी शीतल कुमार, राहुल कुमार, पवन नाग,अभिषेक अन्य उपस्थित थे।

Advertisements