Spread the love

बढ़ती गर्मी को मध्य नजर रखते हुए पानी टैंकर की संख्या को बढ़ाने की मांग…


जमशेदपुर:बढ़ती गर्मी को मध्य नजर रखते हुए पानी टैंकर की संख्या को बढ़ाने एवं‌ जुस्को के पानी टैंकर को दो से ज्यादा ट्रिप करने की मांग को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधियों ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करवाएं।

Advertisements

इस दौरान बागबेड़ा, करनडीह, हर-हर गुड्डू, घाघीडीह ,सोमाय झोपड़ी सहित 14 पंचायत में पानी टैंकरों से निःशुल्क पानी दिलवाए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाजसेवी ने संयुक्त रूप से पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किए।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पूरे क्षेत्र में चापाकल खराब पड़ी हुई है। पानी का लेयर 500 से लेकर 700 फीट तक नीचे चला गया है। पीने के पानी लोग खरीद के पी रहे हैं। बागबेडा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना दोनों की कार्य बिलकुल धीमी गति से हो रही है। जिसके कारण इस वर्ष भी इस योजना से लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। विभागीय पदाधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।

सारी बातों से अवगत होने के पश्चात विधायक संजीव सरदार ने पानी टैंकर की संख्या बढ़ाने एवं पानी टैंकर की ट्रिप बढ़ाने का आश्वासन दिए हैं ।उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी से बात करके जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, झामुमो बागबेडा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा,समाजसेवी रंजन सिंह, सुधीर दुबे उपस्थित थे।

Advertisements

You missed