कदमा स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधी स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर निर्मल महतो के सपनों का झारखण्ड बनाने का लिया संकल्प…
जमशेदपुर (परमेश्वर साव) : झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता रहे वीर शहीद निर्मल महतो के 36वें शहादत दिवस के अवसर पर झारखण्ड के मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कदमा स्थित उलियान पहूंच कर समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजली दी ।
इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे तमाम दलों के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुनः शहीद निर्मल महतो के दिखाए हुए राह पर चलकर उनके सपनों का झारखण्ड बनाने का संकल्प दोहराया। शहीद स्थल पहुंचकर श्रद्धांजली देने के बाद झामुमो द्वारा अयोजित सभा को झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, सविता महतो, मंगल कालिंदी, समीर महंती, संजीव सरदार सहित पार्टी के कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया ।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर खूब गरजे। इस दौरान वे भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप भी लगाया।
इस अवसर पर आजसू के सुप्रीमो सह विधायक सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पद्मश्री छूटनी महतो, जेबीकेएसएस के अध्यक्ष जयराम महतो भी पूरे दलबल के साथ पहूंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।