जेएफसी यूथ टीम (टीएफए) ट्रायल्स के लिए 2700 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन…
Deep : Jamshedpur
जमशेदपुर एफसी ने हाल ही में अपनी अंडर 17 (टीएफए) टीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु की थी, जिसे शानदार सफलता मिली. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन सहित पूरे भारत से 2713 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित किए गए थे और 1 जनवरी 2006 और 31 दिसंबर 2007 के बीच जन्म लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए खुले थे. जो इस एज वेरिफिकेशन प्रक्रिया और दस्तावेज की जांच को स्वीकार करते थे.
जमशेदपुर एफसी के सीईओ मुकुल चौधरी ने कहा, “टीएफए ने फुटबॉलरों की अगली पीढ़ी के प्रशिक्षण में गुणवत्ता के लिए लगातार स्टैंडर्ड निर्धारित किए हैं और यह अंडर 17 ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या से जाहिर है.””मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने टीएफए में ट्रायल्स के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन किया है और फरवरी में होने वाले ओपन ट्रायल्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.” ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 2,613 थी और यह नवंबर 2022 में U15 ओपन ट्रायल के लिए रिकॉर्ड किए गए 1,735 रजिस्ट्रेशन के बाद TFA में ओपन ट्रायल के लिए दर्ज किए गए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सबसे अधिक संख्या थी.
ट्रायल्स 1 फरवरी से 8 फरवरी 2023 के बीच जमशेदपुर, झारखंड के टीएफए फुटबॉल ग्राउंड में होंगे. ये ट्रायल्स नि:शुल्क होंगे और पूरे भारत में सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए खुले रहेंगे. जिस खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, ट्रायल्स के बाद उम्मीदवार को फोन और ईमेल के माध्यम से एक सूचना दी जाएगी और अगर वह चुना जाता है तो क्लब के साथ प्रशिक्षण के लिए उसे पूरे 4 साल की स्कॉलरशिप मिलेगी.