Spread the love

3 मार्च संस्थापक दिवस पर टाटा ने दी जमशेदपुर को बड़ी

सौगात, शहर को नये लुक में बदलने की तैयारी, अब एमजीएम

अस्पताल में मरीजों को मिलेगी विशेष सुविधा……..

 

युवाओं को नशाखोरी से दुर करने कि लिए टाटा सभी मैदानों का सौदर्जिकरण कर

खेल सें जोड़ने का दिया अश्वासन, मंत्री में किया कहा See the videos

 

जमशेदपुर – 3 मार्च को टाटा स्टील संस्थापक दिवस मनाएगी. यह आयोजन टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी की 183 वीं जयंती तैयारी कर लिया गया है ।

आज प्रथम दिन बुधवार को टाटा समूह की ओर से सोनारी- कदमा लिंक रोड शहरवासियों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि उक्त सड़क नए लुक में शहरवासियों के लिए तैयार किया गया है. जिसमें ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, साइकलिंग ट्रैक के साथ शहर के गौरवशाली इतिहास को वॉल पेंटिंग के जरिए चित्रण किया गया है. समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और मंत्री बन्ना गुप्ता ने संयुक्त रूप से सड़क का उद्घाटन किया.

बता दें कि श्री चंद्रशेखरन संस्थापक दिवस समारोह में शिरकत करने बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे हैं. इस दौरान वे कई सौगात शहरवासियों को देंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने टाटा समूह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके प्रयास से जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है. जहां लोग बेहतर स्वास्थ्य लाभ का लुफ्त उठा सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही मानगो- डिमना रोड शहर चकाचौध के साथ अबनए लुक में दिखेगी.

 

वहां भी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. वही मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भी बहुत जल्द नए लुक में होगा. इसकी तैयारियां भी जोर- शोर से चल रही है. उन्होंने बताया कि एमजीएम अस्पताल में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.

Advertisements

You missed