आपसी विवाद को लेकर दोस्तो ने मिलकर किया अपने दोस्त
की हत्या….
जमशेदपुर DEEP : कुचाई थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर अपराध कर्मियों ने 40 वर्षीय युवक की जघन्य हत्या कर दी इस मामले में कुचाई पुलिस ने मृतक के भतीजे एवं एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब पीने के बाद हुए विवाद में भतीजे एवं एक अन्य युवक ने अपने चाचा के नेशंस हत्या कर दी है। कुचाई थाना से महज दो सौ कदम की दूरी पर बैंक ऑफ इंडिया के सामने सड़क पर देवाशीष सोई एवं एक अन्य साथी द्वारा शंकर सोई नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी, गिरफ्तार युवकों ने अपराध स्वीकार कर लिया है एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया.
