घरेलू विवाद के बाद पत्नी का गमछा
से गला घोंटकर हत्या मामले में
हत्यारा पति गिरफ्तार—-
जमशेदपुर Deep : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के ब्यांगबिल गांव में विशाल गोडसोरा ने घरेलू विवाद में गमछा से गला घोंटकर अपनी पत्नी लवली गोडसोरा की हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे उसके पैतृक निवास स्थान सुंदरनगर के केरवाडुंगरी से गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष पूछताछ में अपना दोष स्वीकार किया है.
यह है मामला
सुंदरनगर पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय ब्यांगबिल गांव में एक घर में महिला मृत पड़ी है. उसके बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस मामले में चाईबासा के कुमारडुंगी निवासी लवली की मां मुंगली चांपिया के लिखित आवेदन पर पुलिस ने आरोपी विशाल गोडसोरा की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जांच में पाया था कि वह पत्नी की हत्या के बाद घर में ताला बंदकर मौके से फरार हो गया था. घर में उसके दो बच्चे भी थे. उसके बाद पुलिस जोरशोर से आरोपी विशाल की तलाश में जुट गई और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Related posts:
