दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल, चुनाव प्रचार का आव्हान…
जमशेदपुर: दीप पोल : कोलकाता स्थित गार्डेन रिच में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में महामंत्री आशीष मुखर्जी और अध्यक्ष मलय बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक एम.के. सिंह, सहायक सचिव जवाहरलाल, खड़गपुर मंडल संयोजक अभिजीत मलिक, रांची मंडल संयोजक दीपक कुमार समेत कई केंद्रीय पदाधिकारी और विभिन्न जोन से आए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सुबह से ही जे.एम. विश्वास भवन केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। गौतम मुखर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उन्हें आगामी चुनाव के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में ढोल-नगाड़े के साथ ‘मेंस यूनियन जिंदाबाद’ के नारों के साथ आगे बढ़े। इस दौरान बारिश शुरू हो गई, लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार रहा। जुलूस महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ।
नामांकन पत्र की जांच-पड़ताल आईआरसीपीओ से कराने के बाद पीसीपीओ श्रीमती महुआ वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया। पीसीपीओ ने नामांकन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
बाहर निकलने के बाद गौतम मुखर्जी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम में टाटा से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से ए.के. सिंह, संजय सिंह, एस.जे.पी. दास, बराईक, एस.के. गिरी, रानू अंसल, राजेश बाबू राव सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और अब चुनाव प्रचार अभियान को गति देने की तैयारी की जा रही है।
