Spread the love

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजय जाधव पोटका के प्रखंड सह

अंचल कार्यालय का की विभागवार समीक्षा बैठक …

जमशेदपुर /पोटका (अभीजीत सेन) पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त विजय जाधव पोटका के प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर विभागवार समीक्षा बैठक की उन्होंने बाल विकास. शिक्षा. स्वास्थ्य. कल्याण. पशुपालन. मनरेगा. आपूर्ति. पीएम आवास ब अंचल समेत सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी से सरकार की सभी योजनाओं का फीडबैक लिया. उपायुक्त विजया यादव ने प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी विभा सिन्हा को निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं के लिए शुरू की गई सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त 5.338 आवेदनों की जांच करने के बाद प्रतिदिन सौ -सौ आवेदन पी एफ एम एस से भुगतान के लिए जिला मुख्यालय को भेजें.

Advertisements
Advertisements

पोटका स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़ से उन्होंने इनडोर मरीजों की संख्या बढ़ाने पर भवन व बेड की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य की अन्य योजनाओं जैसे कि एनसी टेस्ट. के लिए जादूगोड़ा व नरवा में अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए जोर दिया. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करने के दौरान छात्रों के बैंक खाता खोलने का आंकड़ा पूछा. छात्रों का बैंक खाता खोलने में हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने प्रत्येक दिन सौ- सौ स्कूलों के छात्रों का बैंक खाता 3 दिनों में खुलवा कर पूरा करने का निर्देश दिया उन्होंने राशन विभाग के पदाधिकारी को 6 माह व 1 वर्षों से राशन नहीं लेने वालों की सूची उपलब्ध कराने. पशु विभाग को प्रधानमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों को लाभ दिलाने प्रधानमंत्री आवास का जियो टैग सहित अन्य प्रक्रिया का तेजी से पूरा करने. मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार देने.

एई व जेई को गांव-गांव घूमकर गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश दिया.अंचल विभाग के जमीन का म्यूटेशन व छात्रों का प्रमाण पत्र अप टू डेट रखने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के पूर्व हाई स्कूलों में पहुंचकर हाई स्कूलों मैं चल रही कक्षा 9 वीं व 10 वीं का मासिक परीक्षा का भी निरीक्षण किया एवं क्लास में उपस्थित स्कूल के छात्रों से भी बैठ कर बात की….

Advertisements