Spread the love

चाकुलिया और बहरगोड़ा में हुआ झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान यात्रा, बहुरूपिए आकर जाती, धर्म के नाम पर भाजपा बांटने और बरगलाने का करती है काम: कल्पना सोरेन

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान यात्रा के चौथे दिन गुरुवार को चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय में स्थित महावीर व्यायामशाला में और बहरागोड़ा के शाखा मैदान में आयोजित हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी व विधायक समीर मोहंती शामिल थे. इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ कल्पना सोरेन का स्वागत पत्तों से बनी टोपी पहनाकर और पैर धुलाकर किया. वहीं सभा स्थल पर भारी बारिश में भी हजारों की संख्या में महिलाओं ने छतरी लेकर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को सुनने के लिए खड़े रहे.

हमारी यात्रा जनता को संगठित करने के लिए ही है: कल्पना सोरेन

उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कल्पना सोरेन के कहा की महिलाएं घर की मां जगदम्बा का रूप, बेटी लक्ष्मी स्वरूप और बेटियां की किलकारी घर की समृद्धि और खुशहाली लाती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना को लाया. उन्होंने कहा की घर की महिला खुश तो जमाना खुश तब राज्य की महिला सभी की देखभाल करती पर अपने बारे में ही नही सोचती है. इसलिए उनके बारे में हेमंत की सोचते है. उन्होंने जानताओ से पूछा की क्या आप मईया सम्मान योजना से खुश है. बहुरूपिए आकर जाती धर्म के नाम पर भाजपा बांटने और बरगलाने का काम करती है. हमारी यात्रा जनता को संगठित करने के लिए ही है. झारखंड को अलग करने के लिए भी मिलकर लड़े है. विपक्षी हेमंत सोरेन को पीछे खींचने और जेल भेजने का काम कर रही है. झारखंड सरकार ने पिछड़ों को 27% दिया था उसे भाजपा को सरकार ने घटाकर 14% कर दिया है. कल्पना सोरेन ने कहा की झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ केंद्र सरकार के पास बकाया है. इस पैसे से जनता की खुशियां आती. यह पैसे आपकी है जिसे केंद्र सरकार दबा कर बैठा है. इसके लिए हेमंत जी हमेशा और आज भी लड़ रहे है. चुनाव का समय आ रहा है बड़े बड़े जहाजों पर बैठकर बड़े बड़े नेता मंत्री आयेंगे जाकर पूछिएगा. राज्य में हेमंत जी कोई भी योजना लाते है तो उसका सीधा लाभ जनता को मिलता है. उन्होंने कहा की पीआईएल करने वाला विपक्ष नही चाहता है की महिला स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने. कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे मईया सम्मान योजना के तहत 18 वर्ष से 50 वर्ष तक उम्र के महिलाओं को प्रत्येक में 1000 तथा साल में 12000 मिल रहा है. यह देखकर विपक्ष को लोगों को सहन नहीं हो पा रही है.

झारखंड की माटी, बेटी व रोटी सब सुरक्षित है: विधायक समीर मोहंती

विधायक समीर कुमार मोहंती ने संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं यहां रोटी माटी व बेटी सुरक्षित नहीं है लेकिन आज उपस्थित माताएं तथा बहनें यहां उपस्थित होकर साबित कर दिया कि झारखंड की माटी, बेटी व रोटी सब सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झामुमो की जीत पक्की है. यह झारखंड सरकार की एक कल्याणकारी योजना है. वहीं उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को झारखंड में आने से कोई रोक नहीं सकता है.

Advertisements

You missed