Spread the love

Jharkhand, Ranchi News : सोरेन सरकार के

करीबी प्रेम प्रकाश के रांची सहीत 11 ठिकानों पर ईडी

का छापा, झारखण्ड -बिहार सहीत एकसाथ 16

ठिकानों पर ईडी ने मारी छापा,

Ranchi (रांची डेस्क ) :- ईडी ने फिर झारखण्ड और बिहार में छापामारी कर राजनितिक महौल में खलबली मच गई है । झारखण्ड के हेमन्त सरकार के करीबी के घर से लेकर प्रदेश के कुल 16 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ मारा छापा की ।

Advertisements
Advertisements

बताया जा रहा है कि झारखण्ड में भी कई ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसियों ने छापा मारा है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। प्रेम प्रकाश के हरमू समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है जबकि प्रदेश के 16 स्थानों पर ईडी का रेड पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक ये छा’पेमारी अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। इस घोटाले के सिलसिले में ही ईडी ने दिल्ली और तमिलनाडु के ठिकाने पर भी रेड किया है । रांची में प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर रेड पड़ी है। ईडी ने झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली समेत देशभर के 21 ठिकानों पर छापा मारा है।

इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है। विदित है कि ये वही प्रेम प्रकाश हैं, जिसकी सूबे की सियासत में गहरी पैठ है। सत्तापक्ष के काफी करीब हैं और कोयला कारोबारियों में अच्छा पैठ बनाये रखते है । सुत्रों के माने तों सीएम के ट्रांसफर पोस्टिंग इनके इंसारे पर संभव बताया जा रहा है ।

बिहार में भी छापेमारी : 

इधर, सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार में भी आरजेडी नेताओं के कई ठिकानों पर रेड किया। बुधवार की सुबह-सवेरे ही आरजेडी के कई नेताओं के घर सीबीआई ने भी रेड डाली है। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी सांसद अशफाक करीम और पार्टी के सचिव सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर सीबीआई ने सुबह-सवेरे छापा मारा है।

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छापेमारी की है। इसके साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद के घर पर जांच एजेंसियों की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि ये केंद्रीय एजेंसियों की रेड है। इसके साथ ही सुबोध राय के आवास पर भी छापेमारी जारी है। वही उधर आज नितिश सरकार का विस्तारीकरण भी होना है

Advertisements

You missed