जिप सदस्य शंभू मंडल ने फीता काटकर सरस्वती पूजा पंडाल का किया उद्घाटन…
संजय मिश्रा सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी बिकानीपुर के तत्वावधान आयोजित की जा रही मां सरस्वती के वार्षिक पूजन उत्सव के पंडाल का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती के दरबार में मत्था टेकते हुए क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की।
मौके पर आयोजक कमेटी के पदाधिकारी के साथ-साथ रापचा पंचायत समिति सदस्य कालीपद सरदार, पागा सरदार, सुकरा सरदार, विनोद मंडल, ग्राम प्रधान कालीपद सिंह सरदार, पंकज सरदार एवं अजय कुंभकार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
