रोटी बैंक एवं निफा दुमका के संयुक्त रूप में50 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
कंबल मिलने से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे! कहा रोटी बैंक दुमका का तहे दिल से शुक्रिया
मौसम गुप्ता दुमका:
आज सोमवार को कोरिया, निकटा, रोटी बैंक दुमका के संचालन सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार के द्वारा ठंड से बचाव हेतु 50 जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।कंबल मिलने से गरीब महिला पुरुष ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे| ग्रामीणों ने का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुमित भंडारी बुलंदर यादव, प्रीति प्रिया, नरेंद्र कुमार, जगदीश राणा ,राहुल कुमार रितेश कुमार एवं ग्रामीण मौजूद थे.
