जमशेदपुर (दीप): जमशेदपुर के टेल्को स्थित टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 6 क्वार्टर नंबर के 2–49 निवासी टाटा मोटर्स कर्मी चंद्र मोहन राव द्वारा कुत्ते को लाठी से मारने का वीडियो वायरल होने के बाद शहर के पशु प्रेमियों के बीच गुस्से का माहौल है.
इधर वीडियो वायरल होने के बाद पशु प्रेमी अनीस पटेल के बयान पर टेल्को थाना में आरोपी चंद्र मोहन राव के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इधर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने भी वीडियो को देखा और मामले को संज्ञान में लेकर केस के अनुसंधानकर्ता ललन कुमार दास से संपर्क कर उन्हे उचित कार्रवाई करने को कहा है. इस मामले को मेनका गांधी अपने स्तर से देख रही है. उन्होंने शहर के पशु प्रेमियों से भी संपर्क किया है. इस मामले में संस्था फाउंडेशन प्रारंभ के विक्टर बैनर्जी ने बताया कि 14 अगस्त की रात 11.30 बजे चंद्र मोहन के क्वार्टर के बाहर दो कुत्ते खड़े थे. इतने में चंद्र मोहन ने घर से लाठी निकली और कुत्ते की पिटाई करना शुरू कर दिया. पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपने सीसीटीवी में घटना को देखा और वीडियो को वायरल कर दिया. इसके बाद उनलोगों द्वारा थाना में शिकायत की गई थी पर थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. इसके बाद मेनका गांधी ने मामले को संज्ञान में लिया.