जमशेदपुर (दीप): इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सदस्यों ने विजया हेरीटेज में प्रेसिडेंट के घर में सावन के उत्सव को खूब धूमधाम से मनाया ।सावन की हरियाली की तरह ही सदस्य ने भी हरे परिधान पहन में सज धज के खूब मस्ती की गेम्स खेलें ।उन्होंने अंताक्षरी भी खेले तरह-तरह के व्यंजनों का लूतफ उठाया। अनिंदिता बेरा बनी सावन क्वीन। इस मौके पर क्लब की
प्रेसिडेंट उर्वशी वर्मा आई पी पी निभा मिश्रा पी पी अमिता सिन्हा सेक्रेटरी अनन्या दत्ता , कोषाध्यक्ष पापिया चैटर्जी ,एडिटर आनंदिता बेरा के साथ सभी सदस्य मौजूद थे।
