Spread the love

जमशेदपुर –  एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय को आगामी नगर निगम एवं परिषद के चुनाव के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से डाॅ पवन पाण्डेय ने कहा कि मानगो नगर निगम का चुनाव होना बेहद जरूरी और ऐतिहासिक कदम है।क्योंकि इससे मानगो नगर निगम क्षेत्र के अतंर्गत आने वाले लोगों को अपने तीसरे मत के अधिकार के साथ साथ क्षेत्र के विकास के लिए केन्द्रीय फण्ड भी आयेगी।लेकिन चुनाव को लेकर स्थितियां साफ होनी चाहिए।चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।क्योंकि कुछ बुनियादी सवाल है जिसका स्पष्ट होना बेहद जरूरी है। जैसे मानगो नगर निगम मे कौन कौन सी सीट किस आरक्षित श्रेणी की होगीं।आरक्षण का प्रारूप क्या होगा।एसटी एससी और ओबीसी कोटे के कौन कौन सी सीटें होगीं।महिला आरक्षण की क्या व्यवस्था है।सामान्य सीटें कौन सी होगीं।इसलिए मानगो नगर निगम के 36 वार्डो सहित मेयर एवं उपमेयर की आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट होना बेहद जरूरी है।उसके पश्चात ही चुनाव में हिस्सा लेने वाले सभी राजनीतिक दलों को एवं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशीयो को आसानी होगी। और सभी लोग उसी प्रकार अपनी तैयारी आरंभ कर सकेंगे।इसलिए हमारी मांग है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन ने 36 वार्डो का परिसीमन और आबादी का प्रकाशन किया था उसी प्रकार सभी सीटों की स्थितियों का भी प्रकाशन जिला प्रशासन अविलम्ब कराये।प्रतिनिधि मंडल में राजीव ओझा, तेजपाल सिंह, मोहम्मद रफीक, ललित ढिंगरा,सुखलाल शांडिल, सूरज प्रधान, राजेश चौहान,मोहम्मद बिलाल, जीतमोहन पूर्ति उपस्थित  थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed