Spread the love

जमशेदपुर (आनंद राव) : कदमा थाना अंतर्गत रामनगर मेरिन ड्राइव सड़क में जानलेवा गड्ढा होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना कि घटना घटित हो रही है। इसी क्रम में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात ट्रेलर से टकरा जाने से स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद स्थानीय वासी आक्रोशित होकर मुख्य सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। इन लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह का घटना घटित हो रही है, वजह है की मेरिन ड्राइव सड़क में जहां तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं,जिसे कारण तेज रफ्तार से आने वाले बड़े वाहन अचानक ब्रेक लगा देते है यह फिर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। ऐसी ही घटना एक बार फिर मेरिन ड्राइव में घटित हुई, जब वहां से गुजर रहे टेलर चालक ने बड़े गड्ढे देख अचानक ब्रेक लगा दी और बीच पीछे से आ रहे स्कूटी सवार उससे टकरा गया । जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। यह देख वहां मौजूद स्थानीय वासी आक्रोशित होकर सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस्ती वासियों से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम को समाप्त कराया।

Advertisements

Advertisements

You missed