Spread the love
जमशेदपुर :  भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( डालसा ) की ओर से जिले में चलाये जा रहे पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल एवं बडावांकि सबर बस्ती में किया गया । उक्त कार्यक्रम के तहत डालसा टीम सबसे पहले एमजीएम अस्पताल में पहुँची और वहाँ मौजूद लोगों को विधिक जानकारी दिया ।

 

इस दौरान एमजीएम लीगल ऐड क्लीनिक के पैनल अधिवक्ता सुशील कुमार एवं डालसा टीम में सामिल समशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , विधि छात्र आदित्य प्रकाश ने अस्पताल में मुख्य गेट के पसस , इमरजेंसी वाड , कैदी वाड एवं ब्लड बैंक के समीप मौजूद मरीज के परिजन , पारामेडिकल स्टाप एवं स्वीपर आदि को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया । साथ ही निःशुल्क कानूनी सेवाएं , घरेलू हिंसा , महिलाओं के अधिकार , वरिष्ठ नागरिक के अधिकार , सरकार की ओर से मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया

इस दौरान विभिन्न कानूनों एवं कई योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट भी बितरित किया गया । डालसा टीम के लोग एमजीएम अस्पताल के बाद बडावांकि स्थित सबर बस्ती में जागरूकता वैन लेकर गयी । वहाँ डालसा टीम सबर लोगों से मिलकर उनके मूलभूत समसयाओं से अवगत हुये और उनके रहन सहन को नजदीक से देखा । सबर लोग उस बस्ती में जर्जर मकान में रहने को विवस हैं । गांव में नल जल योजना का टँकी पिछले दो सालों से बनकर तैयार है पर अभी तक चालु नही किया गया है । कई घर में छप्पर भी नही है । टूटे फूटे मकान में लोग फटेहाल जिंदगी जी रहे हैं । एक विधवा महिला सबर की पति मर गया है । उसके चार छोटे छोटे बच्चे हैं , लेकिन उसे कोई लाभ नही मिल रहा है । डालसा टीम ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए उसे शीघ्र शिशु प्रोजेक्ट के तहत स्पॉन्सर शीप का लाभ दिलाने की बात कही है । कल शनिवार को डालसा टीम पटमदा जायेगी । यह अभियान पुरे जिले में दो जागरूकता वैन के माध्यम से हर प्रखंड के गावों में सघन कम्पेनिंग किया जा रहा है जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां हजारीबाग

जमशेदपुर : मैईया सम्मान योजना‌ झामुमो के लिए गले की हड्डी बनी क्या ?

जमशेदपुर : जिला स्तरीय चौकीदार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन…