
जमशेदपुर (दीप पाॅल) जवाहर नगर, रोड नंबर 17 स्थित मेडिट्रिना सिटी क्लिनिक का उदघाटन सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल एवं मेडिट्रीना हॉस्पिटल ग्रुप के एम डी डॉक्टर प्रताप कुमार एन ने फीता काट कर किया,

इस मौके पर मेडिट्रीना जमशेदपुर के सेंटर हेड राजीव पिल्ले एवं ऑपरेशन हेड एमडी शाहिद भी मौजूद थे, राजीव पिल्ले ने बताया की इस नए सिटी क्लिनिक में अभी शुरुवात में ह्रदय, किडनी, न्यूरो, जेनरल मेडिसिन एवं छाती के रोगों की ओपीडी की जाएगी, हार्ट और किडनी रोगों की क्लीनिक रोजाना चलेगी, साथ ही साथ ईसीजी, इको, टीएमटी तथा आपातकालीन सेवा की व्यवस्था है। भविष्य में कैथलैब, डेलिसिस और अन्य तरह की सुविधा दी जाएगी ताकि मानगो वासियों को आदित्यपुर स्थित मेडिट्रिना हॉस्पिटल की सारी सुविधाएं किफियती रेट पर मानगो में ही मिल सके। डॉक्टर राजीव इस बात से भी अवगत कराया की मेडिट्रिना जमशेदपुर ने विशेष तरह की हेल्थ पैकेज की शुरुवात की गई है जिसमे हार्ट चेकअप पैकेज, जेनरल हेल्थ चेकअप पैकेज, डायबिटीज हेल्थ चेकअप पैकेज, पल्मोनोलॉजी हेल्थ चेकअप पैकेज तथा पोस्ट कोविड 19 हेल्थ चेकअप पैकेज पर 50% की छूट दी जा रही है, मरीज इसका लाभ आदित्यपुर तथा मानगो दोनो जगह उठा सकते हैं। ज्ञात हो की कोविड 19 से ठीक होने के बाद भी लोगो को कई तरह की अन्य रोगों का सामना करना पड़ रहा है जिसके समाधान के लिए शहरवासी मेडिट्रिना हॉस्पिटल में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया की भविष्य में और भी सिटी क्लिनिक खोलने पर विचार किया जा रहा है। मांगो के इस सिटी क्लीनिक में मेडीटरीना के सभी चिकित्सक सेवा देंगे। ह्रदय रोग के लिए डॉक्टर पार्थो पी चौधरी डॉक्टर अखलाक अहमद और डॉक्टर अलीमुद्दीन अहमद खान रहेंगे, किडनी संबंधित रोग के लिए डॉक्टर सुजीत कुमार होंगे। छाती संबंधित रोग के लिए डॉक्टर टी के मोहंती होंगे। जनरल मेडिसिन में डॉक्टर बीएस राव और डायबिटीज के लिए डॉ रामकुमार होंगे। न्यूरो के लिए डॉक्टर अमित अग्रवाल और स्किन के लिए डॉक्टर पल्लवी होंगे।
