Spread the love

जमशेदपुर(आनंद राव): ब्राउन शुगर बिक्री को लेकर शहर में एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ इस बार सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईंयाडीह इंदिरा नगर में घटित हुई जहां अमर शर्मा नामक युवक को ब्राउन शुगर बिक्री करने वाले 4-5 युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया जिसमें से कांधि नामक एक युवक को घायल ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया घटना के बारे में घायल अमर शर्मा ने बताया कि वह गौतम विहार फ्लैट का रहने वाला है जहां कुछ दिनों से सचिन, कांधी, गौरव सहित चार पांच युवको द्वारा क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करता है जिस वजह से आए दिन बाहरी युवकों का आना जाना और तेज रफ्तार से वहां चलाने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है जिसको लेकर अमर शर्मा ने अपने साथियों के साथ ब्राउन शुगर बिक्री करने वाले युवकों को क्षेत्र में बिक्री करने से मना किया था इसी क्रम में 10 सितंबर गणेश पूजा के दिन भी उन यूवको से विवाद हुआ था जिसका परिणाम स्वरूप सोमवार को अमर शर्मा इंदिरा नगर स्थित मुर्गा पाड़ा शिव मंदिर के सामने बैठा हुआ था इसी दौरान नामजद युवकों द्वारा चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद होहल्ला होने पर सभी आरोपी वहां से भाग गए लेकिन अमर शर्मा ने कांधी नामक युवक को धर दबोचा और उसे थाना ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया इधर लहूलुहान हालत में अमर शर्मा को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। आप बता दे कि नशीली पदार्थ की बिक्री और वर्चस्व को लेकर आए दिन मारपीट की घटना घट रही है वही एक युवक की हत्या और पिछले दिनों बागबेड़ा में हुई गोली चालन की घटना इस अवैध करोबार के कारण ही घटित हुई थी।

घायल युवक अमर शर्मा

You missed