Spread the love

जमशेदपुर (दीप): साकची बाजार के बसंत टॉकीज और डायमंड मार्केटिंग कांप्लेक्स के पीछे लगने वाली सब्जी बाजार में हर दिन 50 हजार रुपये की रंगदारी रंगदारों द्वारा वसूला जाता था. हर रोज कमाने खाने वाले दूर दराज से आने वाले गरीब सब्जी विक्रेताओं से एक टोकरी लगाने के एवज में पैसे वसूले जाते थे.

Advertisements
Advertisements

बीच बाजार में यह वसूली पुलिस की नाकों के नीचे होती थी. कई बार की शिकायतों के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार की सुबह करीब 7 बजे जमशेदपुर पूर्वी के कद्दावर विधायक अपने दल बल के साथ वहां रंगदारों से दो-दो हाथ करने खुद पहुंच गये. वे वहां जाकर अकेले ही बाजार का भ्रमण किया. हालात का जायजा लिया. वीडियोग्राफी वसूली करते हुए करायी और पाया कि वहां ताबड़तोड़ सब्जी वालों से वसूली हो रही है. इसके बाद उन्होंने इसकी तत्काल सूचना साकची पुलिस को दी. साकची पुलिस ने मौके पर पहुंची और विधायक को खुद स्पॉट पर देखा तो हक्का-बक्का रह गयी. पुलिस ने तत्काल रंगदारी वसूलने वाले एक व्यक्ति को वहां से पकड़ा जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले. थानेदार वहां पहुंचे तो विधायक को यह कहा कि रंगदारी वसूलने की जानकारी उनको दी ही नहीं जाती है. बीच बाजार में गरीब दुकानदारों से रोज वसूली हो रही है और पुलिस कहती नजर आयी कि गरीब दुकानदार उनके साकची थाना के दरबार में आये, उनके पास याचना करें तब जाकर पुलिस कार्रवाई करेगी.

विधायक सरयू राय थानेदार के इस कथन से गुस्से में आ गये कि रंगदारी रोकते नहीं है और ऊपर से गरीब सब्जीवालें, जो पटमदा और दूर दराज इलाके से आते है, उनको कहते है कि थाना में कंप्लेन करने आये तब जाकर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि उनको (विधायक सरयू राय) को ही शिकायतकर्ता बनाकर कार्रवाई करें. इसके बाद पुलिस उक्त रंगदार को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि राजनीतिक चोला ओढ़े हुए ये रंगदार कई वर्षों से यह धंधा चला रहे थे और पुलिस भी शायद इसमें भागीदार थी क्योंकि थाना की चौकी वहां है, थाना परिसर उससे कुछ दूरी पर है, बीच बाजार में सारी व्यवस्था खड़ी कर दी गयी थी लेकिन पुलिस को जानकारी नहीं होने की बात मानी नहीं जा सकती है. अगर पुलिस को जानकारी नहीं है तो पुलिस की क्या सूचना तंत्र है और पुलिस के प्रति लोगों का क्या नजरिया है, यह भी देखा जा सकता है. इस कार्रवाई के दौरान उनके पास सरयू राय की पार्टी के भाजमो जमशेदपुर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह जोगी, राजेश झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Advertisements

You missed