जमशेदपुर (दीप) : जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा निवासी बलदेव सिंह ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपो को गलत करार दिया है. सोनारी निवासी बलदेव सिंह की पत्नी कोमल सिंह ने उस पर मुकेश बाबा के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर वह सोनारी थाना भी गई जहां शिकायत के बाद पुलिस ने उसके दोनों बच्चों को कोमल के हवाले कर दिया था. इधर बुधवार को बलदेव ने एसएसपी को इसकी लिखित शिकायत भी की है. बलदेव ने बताया कि साल 2010 में उसकी शादी कोमल से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था. जहां तक मुकेश बाबा के साथ संबंध की बात है तो यह गलत है. मुकेश बाबा उनके पिता के समान है, उन्होने बचपन से उन्हे पाला है. बलदेव ने बताया कि 7 अक्टूबर को उसके घर के पास सतपाल साहू नामक व्यक्ति घूम रहा था. जब उसने सतपाल से बात की तो सतपाल ने बताया कि कोमल से उसका अवैध संबंध है, अब कोमल किसी और से साथ है इसलिए वह उसे ये सब बाते बता रहा है. सतपाल ने उसे कॉल रिकार्डिंग और होटल में रुकने का प्रमाण भी दिया है. यह बात जब उसने अपनी पत्नी से पूछा तो पत्नी झगड़ा करने लगी. इस बीच जब वह बाहर गया तो कोमल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घर की नौकरानी ने उसे बचाया. थोड़ी देर बाद ही वह फिर से घर से चली गई. बाद में उसे थाने बुलाया गया जहां पुलिस ने उसके बच्चे को छीनकर कोमल को सौंप दिया. अब कोमल उसपर गलत आरोप लगा रही है. उन्होने बताया कि कोमल ने कई बार झगड़ा किया और घर से कई दिनों तक गायब रही. बलदेव के अधिवक्ता प्रभात शंकर ने बताया कि पुलिस ने गलत तरीके से बच्चे को कोमल को सौंपा है अब वे इस मामले को लेकर न्यायालय में अपील करेंगे. इसके अलावा पत्नी द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोप के तहत कोर्ट में मामले को देखा जाएगा.