जमशेदपुर(दीप): तीन साल पूर्व समलैंगिक कानून को मान्यता देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 समाप्त कर दिया था. इसको लेकर किन्नरों समुदाय में काफी खुशी है. हर साल किन्नर समाज आज के दिन गाजे-बाजे के साथ जश्न मानकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. इधर जमशेदपुर में भी किन्नरों ने सोमवार को धारा 377 हटाए जाने की तीसरी वर्षगांठ पर सड़कों पर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मानती दिखीं. किन्नरों ने इसे राष्ट्रीय पर्व की संज्ञा देते हुए कहा जिस तरह स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर देशवासी जश्न मनाते हैं उसी तरह किन्नर समुदाय भी आज के दिन को अपने समुदाय के लिए आजादी का दिन मानते हैं. जमशेदपुर के साकची गोल चक्कर तृतीय लिंग समुदाय द्वारा एलजीबीटीक्यू प्राइड परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में इस समुदाय के लोग इकट्ठा हुए हैं. इस दिन किन्नर समुदाय के लोगों को बराबर का दर्जा दिया गया जिसके बाद से उन लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. इसी संदर्भ में उनके द्वारा संस्था उत्थान सीपीयू के नेतृत्व में सामुदायिक प्राइड परेड का आयोजन किया गया. उधर एक बार आज के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
