सरायकेला-खरसवां जिले के चाण्डिल थान अन्र्तगत कपाली ओपी के हरिमंदिर, बांदुगोड़ा के समीप चाहरदिवारी निर्माण के दौरान अज्ञात अपराधियों ने जमीन मालिक पर दो राउण्ड हवाई फायरिंग कर फरार हो गया । सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे की क्षेत्र का मुआयना किया गया । स्थानीय ग्रामीण ने बताय की अज्ञात अपराध पहुंचे औैैर जमीन मालिक पर दो राउण्ड गोली फायरिंग कर फरार हो गया । ग्रामीण के बयान के आधार पर क्षेत्र का जांच किया परन्तु धटनास्थल पर गोली चलने किसी भी प्रकार की सबूंत के तौर पर खोख वरामद नही किया गया है । जमीन मालिक ने वताया की अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगा गया था । ग्रामीण गोली चलने की बता रही है पर कैमरे में बताने से इंनकार कर रही है । पुलिस मामला की सभी विन्दुओं पर जांच कर रही है ।
Related posts:
राजनगर के कुनाबेड़ा चौक पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने शहीद ...
नीलमोहनपुर गांव में निकले 12 से 15 फीट लंबे दो अजगर; फॉरेस्ट विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित....
सरायकेला:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर काशी साहू कॉलेज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भ...
