Spread the love

आजसू नेता-कार्यकर्ताओं ने खरसावां अंचल अधिकारी को सौपा ज्ञापंन, राजस्व संबंधी समस्याओं के निष्पादन की मांग…

खरसावां:आजसू नेता-कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खरसावां अंचल अधिकारी कुमारी शीला उरावं से मुलाकात कर राजस्व संबंधी समस्याओं के निष्पादन की मांग को लेकर एक ज्ञापंन सौपा। सरायकेला खरसावां आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो के नेतृत्व में और खरसावां विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रभारी संजय जारिका के उपस्थिति में खरसावां अंचल अधिकारी को ज्ञापंन सौपकर खरसावां के विभिन्न पंचायतों में पंचायतवार शिविर लगाकर राजस्व कार्यों के निष्पादन की मांग की गई।

Advertisements

ज्ञांपन में कहा गया है कि जन मानस की राजस्व संबंधी समस्याओं का निष्पादन करने, प्रत्येक सप्ताह में एक दिन अंचल निरीक्षक व राजस्व कर्मी के उपस्थिति में शिविर लगाकर ग्रामीणो के राजस्व संबंधी समस्याओं का करने, ग्रामीणों की छोटी छोटी समस्याओं का निष्पादन करने की मांग की गई। क्योकि छोटी छोटी कार्यो को लेकर ग्रामीण अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर परेशान रहते हैं। यदि पंचायतवार शिविर लगाकर राजस्व कार्यों के निष्पादन होने से ग्रामीणों की परेशानी कम होगी।

पंचायत स्तर पर बनाए गए राजस्व भवन पर सबंधित राजस्व कर्मी का रहना सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापंन सौपने के दौरान मुख्य रूप से आजसू के केन्द्रीय सदस्य कुलदीप बोयपाई, आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधानसभा के आजसू प्रभारी संजय जारिका, अनिल डे, राजु हेम्ब्रम, पिंटु महतो, कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed