Spread the love

खरसावां पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, तलसाई को पराजित बेहरासाई की टीम बनी चैम्पियन,सफलता के शिखर पर बने रहने के लिए करे प्रयास-बीडीओ…

खरसावां:खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के खरसावां प्रखंड के पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आज खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने फुटबॉल पर किक लगाकर किया. खरसावां पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में तीन पुरुष एवं एक महिला टीम्स ने हिस्सा लिया. मौके पर श्री माझी ने कहा कि आप शिखर पर है. सफलता के शिखर पर बने रहने के लिए प्रयास करे. हम्मे उम्मीद है आप शिखर पर होगे.

खेल के जरिए आगे बढे और खरसावां के साथ साथ जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करे. उन्होने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिला का स्वर्णिम इतिहास रहा है. वर्ष 2019 में हमारी टीम राज्य चौंपियन रही है. उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रतियोगिता को पुनः जीतने की अपील की. आज अर्जुना स्टेडियम में खरसावां पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में आयोजित खरसावां पंचायत के बालक वर्ग की प्रतियोगिता बेहरासाई की टीम ने तलसाई एकादश को पराजित कर चैम्पियन बनी.

जबकि बालिका वर्ग में खरसावां की टीम विजेता बनी. वही आगामी 5 नवंबर को चिलकु पंचायत की प्रतियोगिता ढीपासाई मैदान में जबकि हरिभंजा पंचायत की प्रतियोगिता टीनागोडा मैदान में आयोजित की जाएगी. इस दौरान मुख्य रूप से डहएसए सचिव मो0 दिलदार, मुखिया सुनीता तापे, पंचायत सचिव मानीक चन्द्र महतो, उच्च विद्यालय की प्राचार्य मंजू हेंब्रम, पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, सुधांशु मंडल, सुधाकर सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे.

Advertisements

You missed