Spread the love

तिरूलडीह व नीमडीह थाना में शांति समिति की हुई बैठक…

कुकड़ु:विद्युत् महतो

Advertisements
Advertisements

सरायकेला ज़िला के नीमडीह व कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में ईद, रामनवमी व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। तिरूलडीह में बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने किया ।

इस दौरान बैठक में प्रभारी सीओ दीपक कुमार, एस आई कमल यादव , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में तीन लाइसेंसी व दो गैर लाइसेंसी अखाड़ा के लिए जुलूस रूट को लेकर चर्चा किया गया। वहीं ईद को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सहयोग करने का अपील किया गया। ईद व राम नवमी में शराब , शराबी व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखते हुए इसकी जानकारी प्रशासन को देने का अपील किया गया।

वहीं प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो ने समिति सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राम नवमी पर जुलूस में अश्लील गाना, भड़काऊ गाने व किसी कौम को आहत पहुंचाने जैसा कोई भी गाना बजाने ,नारा लगाने पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को देखते हुए शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर गलत मैसेज भेजने वालो पर भी कानुनि कार्रवाई किया जाएगा।

वहीं प्रभारी अंचलाधिकारी दीपक कुमार ने सदस्यों को अपील करते हुए कहा कि आचार संहिता को देखते हुए सड़क हादसे को लेकर भीड़ को उकसाकर सड़क जाम करने वाले पर कड़ी कार्रवाई हो सकता है, जिससे ऐसा स्थिति पैदा होने न दे। सड़क सुरक्षा का पालन करें ओर अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

मौक़े पर कुकड़ू के प्रभारी सीओ दीपक प्रसाद, सब इंस्पेक्टर कमल यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, सब इंस्पेक्टर सोमा उरांव, सहायक सब इंस्पेक्टर रंजीत प्रसाद, तिरुलडीह के सदर असगर अली अंसारी, चौड़ा के सदर रफीक अंसारी, तिरुलडीह अखाड़ा लाइसेंसी अध्यक्ष दधि प्रसाद, अब्दुल रशीद अंसारी, सफाई अंसारी, ईचाडीह मुखिया चित्तारंजन सिंह मुंडा, चौड़ा मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, मनोज मछुआ आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed