Spread the love

सस्पेंस समाप्त: हुई आधिकारिक घोषणा, समीर मोहंती को झामुमो ने थमाया जमशेदपुर लोकसभा का टिकट

(विश्वकर्मा सिंह) झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को प्रत्याशी का ऐलान झामुमो के केंद्रीय महासचिव के हस्ताक्षर से प्रत्याशी का ऐलान किया गया है. इस दौरान जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को प्रत्याशी बना दिया गया है. विधानसभा क्षेत्र से कल्पना मुर्मू सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी सूचना मिलते ही दावेदारों की हवा निकल गयी है. 49 वर्षीय समीर मोहंती चाकुलिया के रहने वाले है और बहरागोड़ा विधानसभा से वर्तमान में विधायक है. उनके विधानसभा चुनाव में घोषित की गयी संपत्ति के मुताबिक, उनके पास 6 लाख 64 हजार 917 रुपये का संपत्ति है जबकि उनके ऊपर 4 लाख 30 हजार 899 रुपये का कर्ज था. उनके खिलाफ पहले तीन केस दर्ज था. ज्ञात हो की चुनाव में कुणाल षाड़ंगी के भाजपा में शामिल होने के बाद समीर मोहंती को झामुमो में जगह दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में समीर मोहंती को शामिल कराया गया था. 15 साल बाद उन्होंने झामुमो में घर वापसी की थी. वे पहले आजसू और झाविमो में भी रह चुके हैं.

Advertisements
Advertisements

You missed