Spread the love

कुकरू में हाथीयों का आतंक से परेशान ग्रामीण, 6 घर स्वाह, वनविभाग से नाराज ग्रामीण अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति की कर रहे हैं मांग…

चांडिल (सुदेश कुमार) ईचगढ़ और कुकरू प्रखंड में लगातार हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है । कुकडू प्रखंड ें पंचायत औड़िया गांव कुवारी टोला बनगोड़ा में दो हाथियों के आंतक से ग्रामीणों परेशान है । बीती रात को हाथी ने घरों में रहे आनाज खाने के क्रम में घर में लगे बिजली के तार के सॉर्ट सर्किट होने से लगभग टोला के छह घर पूर्ण रूप से जलकर राख हो गया है जिसमें विनोद महतो, धरमु महतो जीतेन्द्र महतो,प्रेमचंद महतो सुनिल महतो,मंटु महतो का आवश्यक कागजात मवेशी और नगद राशि जलकर राख हो गया ।

Advertisements
Advertisements

वही ग्रामीणों ने बताया की गर्मी के कारण स्वर्णरेखा के किनारे बनगोड़ा के झाड़ीनुमा जंगल में पनह लेते है । पीछले 15 दिनों से 15 हाथियों का झुंड ठहरा हुआ था । जिससे सोमवार को वन विभाग ने हाथियों को बनगोड़ा से निकाल कर दुसरे स्थान पर पहुंचा दिया गया था । वही कल सुबह से इचागढ़ की ओर से दो हाथी बनगोड़ा में रूका हुआ है । बीती रात को भोजन की तालास में बनगोड़ा टोला पहुंचा और झोपड़ी के पुआल को खाने के क्रम में बिजली का तार टुटने से आग लग गई जिसे 6 घर जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने बताया की हाथीयों के आतक के कारण परिवार सहित नजदीक के स्कुल में रात विताते है ं। जिस कारण लोगों सुरक्षित है । ग्रामीणों ने बताया की आग लगने से लाखों की परिसंपति जल कर राख हो गया और 6 परिावार बेघर हो गये है । किन्हीं के बैल बेचने पर नगद राशि तो बकरी और मुर्गी की जलने से मौत हो गई । जमीन की कागजात, विस्थापित कार्ड सहित आवश्यक कागजात जल कर राख हो गया ।

वही ग्रामीण तत्काल वन विभाग से अपील कर रही है कि हाथीयों को दुसरे स्थान भेजने का प्रबंध करे साथ ही क्षतिग्रस्त लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए । गर्मी और आनेवाले बरसात को देखते हुये मुआवेजे की राशी अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाए ।

Advertisements

You missed