Spread the love

जमीन दलालों की नगर अब पुर्नावास की जमीन पर, विस्थापितों ने निर्माण़़ का किया विरोध……

चण्डिल (कल्याण पत्र) चाण्डिल प्रखण्ड के एनएच 32 एवं 33 के जमीण दलालों की नजर गिद्द की नजर लगाये बैठे हुये है । रैयत को पता ही नही चलता की उसकी जमीन बिक चुकी है । ऐसा ही ताजा मामला चिलगु पुर्नवास स्थल की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा निर्माण कराया जा रहा है जिसे लेकर विस्थापितों ने तीव्र विरोध किया है. वही विस्थापितों द्वारा शनिवार को जमीन पर हो रहे निमार्ण कार्य को रोका गया था उक्त जमीन पर पुनः निर्माण कार्य शुरू किए जाने के विरोध में रविवार को उक्त स्थल पर बड़ी संख्या में विस्थापित पारंपरिक हथियारों से लैस होकर एकत्रित हुए और पुनर्वास स्थल की जमीन पर निर्माण कार्य करने का विरोध किया. विवादित स्थल पर बैठक करने के बाद विस्थापितों ने रविवार को ग्राम सभा के आदेशानुसार खाता संख्या 130 प्लॉट संख्या 573 के संपूर्ण जमीन पुनर्वास स्थल के नाम रहने का बोर्ड भी लगा दिया.

इस संबंध में विस्थापितों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा कि मौजा चिलगु थाना नंबर 265, खाता नंबर 130, प्लॉट नंबर 573, रकवा 144.50 डिसमिल और प्लॉट नंबर 579 रकवा 161 डिसमिल जमीन को सुवर्णरेखा बहुद्​देशीय परियोजना के विस्थापितों को निवास करने के लिए आवंटित किया गया है जहां गैर विस्थापित भी जबरन रह रहे हैं. अब एक व्यक्ति द्वारा जमीन की घेराबंदी की जा रही है. विस्थापितों ने जमीन की घेराबंदी कार्य को तत्काल बंद कराने की गुहार लगाई है. इसके साथ ही जमीन का सीमांकन कराने की मांग की है.

Advertisements

You missed