Spread the love

सरायकेला बाजार के मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर हुई मापी…

सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला बाजार की मुख्य सड़कों पर दोनों ओर दस फीट अतिक्रमण दुकानदारों ने कर रखा है। जबकि यह सड़क तीस फीट चौड़ी होनी चाहिए। अतिक्रमण के कारण यह सड़क मात्र 20 फीट ही बच गई है। जिसके कारण आए दिन यहां सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। इन सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सरायकेला सीओ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के लिए सड़क की मापी ली गई।

Advertisements

मापी लेने के बाद यह पता चला कि दस फीट सड़क का अतिक्रमण दुकानदारों ने कर रखा है। फिलहाल पूरे बाजार के सड़क की मापी शुरु की गई है। इसमें तीन से चार दिन मापी करने में विभाग को लगेंगे। जिसके बाद सीओ द्वारा तीन दिनों के अन्दर सड़क से अतिक्रमण हटाने का नोटिस वैसे दुकानदारों को भेजा जाएगा जिन्होंने अपनी अपनी दुकानें बढ़ा कर सड़क का अतिक्रमण कर लगाई हुई है। तीन दिनों के बाद जिन दुकानदारों ने खुद से अतिक्रमण हटा लिया तो ठीक है नहीं तो चौथे दिन बल प्रयोग द्वारा अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है।

अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की राशि की वसूली संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में हुए खर्च की राशि की वसूली संबंधित अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यहां बता दें कि सरायकेला थाना से लेकर अनुमंडल कार्यालय, कालूराम चौक से गैरेज चौक की ओर जाने वाले सड़कों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है। एक चार पहिया वाहन भी अगर इस सड़क से गुजर जाए तो जाम होने लगता है।

-प्रवीण कुमार, सीओ सरायकेला  *सरायकेला बाजार की मुख्य सड़क को दस फीट अतिक्रमण दुकानदारों ने कर रखा है। सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़क की नापी ली जा रही है। तीन दिनों का नोटिस दुकानदारों को भेजा जाएगा। नहीं मानने पर बल पूर्वक अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

Advertisements

You missed