दुर्गा पूजा को लेकर बाबूडीह में हुआ बैठक…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के कुकडु प्रखंड के बाबुडीह में श्री श्री सिंह राज बाबू सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी ईचाडिह टोला बाबूडिह की ओर से एक बैठक दुर्गापूजा मन्दिर प्रांगन मे कल्याण सिंह बाबू (राज परिवार) के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करने सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सभी ग्रामीणों का सहयोग से करने का निर्णय लिया गया। पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रयाप्त वोलेन्टीयर का व्यवस्था , ब्रतियो का पूजा में सहुलियत के लिए विशेष व्यवस्था आदि पर भी चर्चा किया गया।मौके पर कृष्णा चंद्र तांती, सदानंद कुमार, दिलिप कुमार, बिल्ल्यमंगल आद्त्यदेव, संजीत माँझि, रबी सिंह मुंडा, सुमन चंद्र हालदार, रघु गोप, पिन्टू गोप, व्हैरव महँती, देवन गोप, रोहिण महतो, बिष्णु गोप, बबलू गोप, गुरुपद गोपआदि उपस्थित थे।
