सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत तथा विभिन्न नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पंचायत स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन।
खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक दशरथ गागराई हुए उपस्थित…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दशरथ गागराई एवं अन्य अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने सरकार द्वारा लगातार तीसरे चरण में चलाई जा रही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य के संबंध में जानकारी दी। तथा लोगों से अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करने की अपील की।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों को अधिक से अधिक योजना के बारे में जानकारी लेने एवं दूसरो को भी कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। इस दौरान उन्होंने लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप, लाभुकों के बीच पेंशन, छात्रों को साईकिल वितरण का डमी चेक, धोती साड़ी योजना एवं फुलों झानों आशीर्वाद योजना के तहत चेक एवं किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने घटते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन उसके निष्पादन के संबंध में जानकारी ली। अंत में लाभुकों एवं ग्रामीणों से सीधा संवाद कर ग्रामीणों की समस्या को सुना। मौके पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय पदाधिकारी तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।