Spread the love

चांडिल प्रखंड क्षेत्र में 32 लाख के लागत से बने 5 पीसीसी सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन…

चांडिल डेस्क: (सुदेश कुमार)  चांडिल प्रखंड क्षेत्र में विधायक योजना से निर्मित 5 पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने मंगलवार को विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस क्रम में विधायक ने उरमाल के दिनाई में टुसु मांझी के घर से पंचो देवी के घर तरफ 430 फीट पीसीसी 6 लाख 9 सौ रुपये,पाल ना हरिमंदिर से श्रीकांत महतो के घर तरफ 6 सौ फीट पीसीसी 7 लाख 10 हाजार 5 सौ रुपये, लेंगडीह में तीजेंद्र महतो के घर से सहदेव मांझी के घर तक 5 सौ फीट पीसीसी 6 लाख 67 हजार 6 सौ रुपये,मुसरीबेड़ा टोला पलाशटांड में सेतु महतो के घर से लाल चांद मांझी के घर तक 4 सौ फीट पीसीसी 5 लाख 66 हाजार 7 सौ रुपये व पाथराकुन हवन बुड़ी सोरेन के घर से रमेश महतो के घर तरफ 470 फीट पीसीसी 6 लाख 30 हजार 9 सौ रुपये कि लागत से निर्माण कराया गया।

Advertisements

इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा पांच पीसीसी का निर्माण 31 लाख 76 हजार 6 सौ रुपये कि लागत से कराया गया। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों के मांग पर सभी सड़कों का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा सड़कों का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सुविधा होगी। मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, झामुमो संयुक्त सचिव धर्मु गोप, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईया, श्रीकांत महतो, झारखंड छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सह जेएमएम जिला मिडिया सदस्य सुदामा हेम्ब्रम, राजु किस्कु, बैद्यनाथ टुडू, सोनाराम मार्डी, अवधेश मुर्मु, सोमाय टुडू आदि काफी संख्या में ग्रामीण जनता व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed