Spread the love

सरडीहा पंचायत के दक्षिणाशोल गांव में कल्याण विभाग से जाहेर स्थान के घेराबंदी का विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया…

 

चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सरडीहा पंचायत के दक्षिणाशोल गांव में कल्याण विभाग से जाहेर स्थान के घेराबंदी का विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस मौके पर झामुमो नेता सह बहरागोड़ा उप प्रमुख मुन्ना होता, ग्राम प्रधान साहेब मांडी, संजय बेरा, मिथुन कर, विशाल बारीक, दिलीप मांडी, माथुर मुर्मू, मदन मांडी, भादो मांडी, पंचानन मांडी, लाल मांडी, खगेन मांडी, राम मांडी, रूपाई मांडी आदि उपस्थित थे.