विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री से बहरागोड़ा में महिला कॉलेज, चाकुलिया मे पोलेटेक्निक कॉलेज निर्माण को लेकर स्थल चयन और हाथियों के नुकसान में ठोस कदम उठाने की मांग की
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) राँची मोराबादी स्थित राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से बुधवार को उनके आवास पर बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुलाक़ात की. इस दौरान विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर एवं वर्तमान राजनीतिक और पार्टी के सांगठनिक स्थिति को लेकर चर्चा की. साथ ही मुख्य रूप से जिला के विभिन्न विद्यालयों में क्षेत्रीय भाषा मे शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर की गई सर्वे मे विसंगति बताते हुए उसे नए सिरे से पुनः सर्वे करा शिक्षकों की नियुक्ती को लेकर बात करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई. बहरागोड़ा प्रखण्ड में महिला कॉलेज, चाकुलिया मे पोलेटेक्निक कॉलेज निर्माण को लेकर उपायुक्त को मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा स्थल चयन के लिए आदेश दी गई है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में हाथियों द्वारा मचाये जा रहे उत्पात को रोकने जिससे आए दिन जान माल की लोगों को नुकसान हो रही है को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन की है.