विधायक समीर मोहंती ने चाकुलिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज और बहरागोड़ा में महिला महाविद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिलने पर मोटरसाइकिल रैली निकालकर सरकार के प्रति जताया आभार, मारदाबांध में पॉलिटेक्निक कॉलेज का नारियल फोड़कर किया भूमिपूजन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज और बहरागोड़ा में महिला महाविद्यालय निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट से मिलने की खुशी में मंगलवार को विधायक समीर मोहंती ने बाइक जुलुस निकाल कर राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर आभार यात्रा में शामिल विधायक समीर मोहंती ने बिरसा चौक पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं मारदाबांध पहुंचकर पॉलिटेक्निक कालेज निर्माण का भुमिपूजन नारियल फोड़कर किया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि चाकुलिया में पॉलिटेक्निक कॉलेज बनने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगा. विधायक ने कहा कि उनका हमेशा से ही प्रयास रहा है कि क्षेत्र में शिक्षा का विकास हो और इसका फायदा क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिले. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का बहुप्रतीक्षित मांग को हेमंत सरकार ने पूरा करने का काम किया है.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, साहेब राम मांडी, बलराम महतो, शिवचरण हांसदा, गोपन परिहारी, पंसस बुबाई दास, राजा बारिक, राकेश मोहंती, शुभदीप दास, मोहन माईति, रसीद खान, राहुल महतो, मिथुन महतो, मनोज महतो, जितेन हेंम्ब्रम, चंदन दास, देवाशीष मोहंती, दिनबन्धु सिंह, मोहित दास, वैद्यनाथ माहली, मो मौला, बापी नंदी, विश्वजीत भोल, अमीर पोलाई मिथुन कर, शुभम दास, तोतन खामराय आदि उपस्थित थे.
Related posts:
