Spread the love

बहरागोड़ा प्रखंड में विधायक समीर मोहंती ने किया तीन योजना का शिलान्यास, ग्रामीणों की मांग पर किया था अनुशंसा

बहरागोड़ा (Debasish nayak) प्रखंड में विधायक समीर मोहंती ने तीन योजना का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने प्रखंड के डोमजुरी पंचायत के हरिहरपुर में ऊपर शास्त्र केंद्र भवन निर्माण कार्य, बहुलिया गांव के मुख्य पथ से पंचायत भवन तक पीसीसी पथ निर्माण और सांड्रा गांव के मां काली मंदिर से हरी मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि ग्रामीणों के मांग पर योजना की अनुशंसा की है. इस योजना के निर्माण पूर्ण होने से लोगों की काफी सहूलियत होगी. साथ ही उन्होंने लोगों से योजना निर्माण में सहयोग करने के बात कही.

You missed